बिलासपुरःनगर निकाय चुनावों में सुरक्षा के प्रबंधों में पुलिस विभाग की अहम भूमिका रहती है. ऐसे में बिलासपुर नगर निकाय के चुनावों की सुरक्षा भी पुलिस विभाग की है. रविवार को दोपहर के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. पुलिस की जांच में सभी व्यवस्था सही पाई गई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान पुलिस कर्मचारियों को विशेष निर्देश भी जारी किए है. पुलिस प्रशासन ने जहां क्यूआरटी टीमें भी गठित की हैं. वहीं, पुलिस कर्मियों और होमगार्ड्स जवानों को भी जिम्मेदारी सौंप दी है. जिन पुलिस कर्मियों और होमगार्ड्स जवानों की ड्यूटी शहरी निकाय चुनावों के लिए लगाई गई है, उन कर्मियों पर ही चुनाव शुरू करवाने से लेकर अंत तक ड्यूटी करने की जिम्मेदारी होगी. यदि कहीं पर कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो पुलिस प्रशासन की क्यूआरटी टीम तुरंत कार्रवाई करेगी.
पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि जिला बिलासपुर के अंतर्गत नगर परिषद बिलासपुर, नगर परिषद घुमारवीं, नगर परिषद श्री नैना देवी, नगर पंचायत शाहतलाई में चुनाव हो रहे हैं. बाकायदा इस बार ईवीएम से चुनाव हो रहे हैं. चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रहती है.