हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आशा कुमारी ने अपनी ही पार्टी के MLA को पूर्व मुख्यमंत्री बता जिंदा रहते दे दी श्रद्धांजलि, मांगी माफी - death anniversary of former CM Ramlal Thakur

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर की पुण्यतिथि पर गलती से कांग्रेस की सीनियर लीडर आशा कुमारी ने पूर्व मंत्री व नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर का ही फोटो लगवा दिया. ऐसे में यह फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. ऐसे में थोड़ी देर बाद इस पोस्ट को हटा दिया गया और वहां पर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर का फोटो हटाकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राम लाल ठाकुर का फोटो लगाया गया. आपको बता दें कि कांग्रेस की सबसे सीनियर लीडर डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है.

Dalhousie MLA Asha Kumari
MLA आशा कुमारी (फाइल फोटो).

By

Published : Jul 6, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 4:53 PM IST

बिलासपुर: कांग्रेस की सीनियर लीडर आशा कुमारी ने एक बड़ी गलती कर डाली. एहसास होने पर उन्होंने इसका सोशल मीडिया में पोस्ट करके माफी भी मांगी है. दरअसल, मामला यह है कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री व नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर का ही फोटो लगवा दिया.

ऐसे में यह फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. ऐसे में थोड़ी देर बाद इस पोस्ट को हटा दिया गया और वहां पर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर का फोटो हटाकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राम लाल ठाकुर का फोटो लगाया गया. आपको बता दें कि कांग्रेस की सबसे सीनियर लीडर डलहौजी की विधायक (Dalhousie MLA Asha Kumari) आशा कुमारी ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है. वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है यह गलत हुआ है. जिसको लेकर वह इस अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी मांगती हैं. वहीं, आपको बता दें कि यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आशा कुमारी के आधिकारिक पेज पर अपलोड की गई पोस्ट, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.

वहीं, भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने इसको अपने सोशल मीडिया सेल पर भी पोस्ट कर दिया है. हालांकि यह पोस्ट कांग्रेस के सीनियर लीडर आशा कुमारी की आईडी से डिलीट कर दिया गया है, लेकिन इस तरह से वायरल हुआ यह फोटो में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.

ये भी पढे़ं-Landslide in Himachal: शिमला और कुल्लू में 2 लोगों की मौत पर CM जयराम और अनुराग ठाकुर ने जताया दुख

Last Updated : Jul 6, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details