बिलासपुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) नजदीक आते ही हिमाचल की राजनीति अब केंद्र तक पहुंचना शुरू हो गई हैं. हिमाचल के बिलासपुर में चल रहे केंद्र के बड़े चार प्रोजेक्टों का श्रेय हर एक बड़ा नेता लेने में लगा है. ऐसा ही वाक्या बिलासपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए बयानों में सामने आया (Anurag Thakur on four big projects of bilaspur) है.
दिल के करीब ये प्रोजेक्ट: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में एम्स, रेलवे, हाइड्रो व फोरलेन प्रोजेक्ट मेरे दिल के करीब (AIIMS Railway Hydro and Fourlane Project in Bilaspur) हैं. इन सभी प्रोजेक्टों के लिए केंद्र से लगातार पैसा आ रहा है. जिनके लिए वह स्वयं कार्य में लगे हुए हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन चारों प्रोजेक्ट के लिए हर समय बात होती रहती हैं. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स बताया जाता (JP Nadda Dream Project AIIMS) हैं.