हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में चला पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया - बिलासपुर में भाखड़ा विस्थापित

हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिलासपुर में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. रौड़ा सेक्टर के वार्ड नंबर तीन में प्रशासन ने 5 अवैध अतिक्रमण हटाए. इस दौरान मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष व तहसीलदार भी मौजूद रहे.

action on illegal encroachment in bilaspur
अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई

By

Published : Dec 30, 2019, 4:41 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में अतिक्रमण पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने सोमवार को रौड़ा सेक्टर के वार्ड नंबर तीन में 5 मकानों के अतिक्रमण को हटाया. पहली बार अभूतपूर्व तैयारी के साथ आए प्रशासनिक अमला किसी प्रकार की चूक नहीं करना चाहता था. लिहाजा पुलिस बल की तैयारी पूरी थी. बताया जा रहा है कि इन जगहों पर भाखड़ा विस्थापितों ने अपना आशियाना बनाया था.

हालांकि मौके पर थोड़ी बहुत बहस को छोड़ किसी ने इसका ज्यादा विरोध नहीं किया. इस कार्रवाई के बाद अन्य अतिक्रमणकारियों की नींद भी उड़ गई है. ऐसे में दिनभर नगर में विस्थापित और गैर विस्थापितों का मुद्दा भी चर्चा का विषय बना रहा. करीब 50 पुलिस बल के जवान इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष व तहसीलदार ने लोगों को उक्त स्थान को खाली करने के आदेश जारी कर दिए थे. हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. जिसके चलते लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें स्वयं अतिक्रमण को हटाने के लिए आग्रह किया जा रहा है.

वीडियो

नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष उर्वशी वालिया ने बताया कि अभी तक लगभग 5 लोगों के अतिक्रमण तोड़े गए हैं. वहीं अभी तक विभाग ने 7 लोगों को नोटिस भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई लगातार जारी है. 2 जनवरी को इस सारे मामले की स्टेटस रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से हाईकोर्ट को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के सात नए रूट स्वीकृतः गोविन्द सिंह ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details