बिलासपुर:जुखाला क्षेत्र में परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जमा करवाने स्कूल गई एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि जान-पहचान का एक युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां पर जबरन उसकी अस्मत लूट ली. पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई. शुक्रवार को वह परिजनों के साथ बरमाणा थाना पहुंची. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पहचान का था युवक
दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली जुखाला क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय छात्रा ऑनलाइन परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं जमा करवाने के लिए गत वीरवार को स्कूल गई थी. इसी दौरान उसे कार्तिक नामक एक युवक का फोन आया. उक्त युवक ने कुछ समय पहले नाबालिग के घर में बिजली फिटिंग का काम किया था. जिसकी वजह से वह उसे अच्छी तरह से पहचानती थी. युवक ने छात्रा को अपनी मां से मिलाने की बात कहते हुए गसौड़ में बुलाया. जान-पहचान के आधार पर वह गसौड़ पहुंच गई. वहां से कार्तिक उसे अपने घर ले गया.