हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में सीसीटीवी कैमरों से स्थानीय जनता को हो रही परेशानी: आशीष ठाकुर - बिलासपुर लोकल न्यूज

बिलासपुर जिले के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एस आर राणा से मिला और उन्हें एक ज्ञापन प्रेषित किया. उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिनके एक दिन के भीतर ही 2 या 2 से ज्यादा चालान भी कटे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कैमरे तो लगा दिए पर अभी तक गति निर्धारित करने व अन्य नियमों के बारे में कोई भी बोर्ड नहीं लगाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते आज बिलासपुर के लोग आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं. ऊपर से चालानों की वजह से उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ा है.

Ashish Thakur submitted a memorandum
सीसीटीवी कैमरों से स्थानीय जनता को हो रही परेशानी: आशीष ठाकुर

By

Published : Mar 4, 2022, 7:11 PM IST

बिलासपुर: जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एस आर राणा से मिला और उन्हें एक ज्ञापन प्रेषित किया. ज्ञापन में मांग की गई है कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बस स्टैंड के समीप व सिटी चौकी की समीप जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. उनसे स्थानीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन लोगों के चालान कट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिनके एक दिन के भीतर ही 2 या 2 से ज्यादा चालान भी कटे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कैमरे तो लगा दिए पर अभी तक गति निर्धारित करने व अन्य नियमों के बारे में कोई भी बोर्ड नहीं लगाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते आज बिलासपुर के लोग आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं. ऊपर से चालानों की वजह से उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ा है.

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कोरोना काल में सीसीटीवी के द्वारा जो चलान किए गए हैं उन्हें तुरंत निरस्त किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके. आशीष ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गौर से सुना और उन्होंने आम जनता को भी आश्वास्त किया है कि जो भी संभव होगा वो जरूर करेंगे, ताकि जनता को राहत मिल सके. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बन्टू शर्मा, सदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु, शहरी इकाई अध्यक्ष वसीम, शशि बंशल, शिवाय, कमल किशोर, नरेश कुमार, हैप्पी व अन्य युवा उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-बजट भाषण में सीएम जयराम ठाकुर ने चलाए शायराना तीर... देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details