हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ओडिशा में जूनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप, हिमाचल टीम के कैप्टन अक्षत सहगल का बिलासपुर में भव्य स्वागत - bilaspur news hindi

ओडिशा में आयोजित 48 वीं जूनियर नेशनल एकुयटिक (स्विमिंग) चैंपियनशिप में हिमाचल टीम का बतौर कैप्टन प्रतिनिधित्व करने पर अक्षत सहगल का बिलासपुर पहुंचने पर जोरदार (48th Junior National Aquatic Championship in Odisha) स्वागत हुआ. बता दें कि पहली बार हिमाचल प्रदेश के स्विमिंग खिलाड़ियों ने 16 जुलाई से 20 जुलाई तक ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रतियोगिता में भाग लिया.

Swimming Association of Himachal Pradesh
ओडिशा में जूनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप

By

Published : Jul 24, 2022, 5:04 PM IST

बिलासपुर:ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित 48 वीं जूनियर नेशनल एकुयटिक (स्विमिंग) चैंपियनशिप में (48th Junior National Aquatic Championship in Odisha) हिमाचल टीम का बतौर कैप्टन प्रतिनिधित्व करने पर अक्षत सहगल का बिलासपुर पहुंचने पर स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश द्वारा भव्य स्वागत किया गया. स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के राज्य महासचिव इशान अख्तर एवं स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला बिलासपुर के जिला उपाध्यक्ष जमुना ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारियों ने अक्षत सहगल को हिमाचली टोपी एवं हिमाचली शॉल देकर सम्मानित किया.

स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश (Swimming Association of Himachal Pradesh) के राज्य महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष एचएएस विनय धीमान के अथक प्रयासों से पहली बार हिमाचल प्रदेश के स्विमिंग खिलाड़ियों ने 16 जुलाई से 20 जुलाई तक ओडिशा के भुवनेश्वर में भाग लिया. स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष एचएएस विनय धीमान ने प्रदेश के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव मोनल डी चौकसी का आभार प्रकट किया. जिन्होंने स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत हिमाचल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हरी झंडी प्रदान की.

इशान अख्तर ने बताया कि सितम्बर माह में राज्य स्तरीय स्विमिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला बिलासपुर के पदाधिकारियों के अलावा गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत, लाडली फाउंडेशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट, सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पंडित सत्यदेव शर्मा ,नीलक्ष भारद्वाज ,स्नेहिल सुद ,किरण शर्मा ,अजय , सुनंदा सूद इत्यादि पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह का पलटवार- जहां-जहां जाते हैं मंत्री सुरेश भारद्वाज, वहां जब्त होती है जमानत, राजनीति से संन्यास की करें तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details