बिलासपुर:राइजिंग स्टार बायोनेट की 16वीं सिख लाइट इन्फैंट्री बटालियन (16 sikh light infantry Battalion) द्वारा शुरू की गई 10 दिवसीय साइकिल यात्रा शुक्रवार को बिलासपुर से मंडी के लिए रवाना हो गई है. साइकिल यात्रा (Jawans took out a cycle rally) में शामिल जवान वीरवार रात को बिलासपुर पहुंचे थे और यहां पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को ये मंडी के लिए रवाना हुए.
1971 भारत-पाक युद्ध की जीत के तहत स्वर्णिम विजय वर्ष की 50वीं वर्षगांठ व स्वतंत्रता के 75 वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए यह साइकिल अभियान शुरू किया गया है. जिसके के तहत सेना के जवान साइकिल पर सवार होकर प्रदेश के कठिन व पहाड़ी इलाकों से गुजर रहे हैं और इन 10 दिनों में वह साइकिल के माध्यम से 554 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
शुक्रवार को बिलासपुर के बॉयज स्कूल से आगे के लिए रवाना होने से पहले लेफ्टिनेंट अभिषेक संबयाल ने स्कूली बच्चों को संबोधित किया. उन्होंने छात्रों को भारतीय सेना के बारे में बताया और उन्हें भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य जीवन ज्योति शर्मा ने भी भारतीय सेना के जवानों का स्कूल में पधारने पर स्वागत किया और छात्रों से आहवान किया कि लेफ्टिनेंट अभिषेक संबयाल के अनुभवों को अपने जीवन में अपनाएं.
बता दें कि इस अभियान (cycle rally in Himachal) का उद्देश्य 1971 के दिग्गजों, वीर नारियों, सैनिक स्कूल व एनसीसी बटालियन के कैडेटों तथा दोनों राज्यों के युवाओं से जुड़ना और बातचीत करना है. इस बातचीत के दौरान टीम युवाओं के बीच भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा रही है और उन्हें भारतीय रक्षा बलों में शामिल होने के विभिन्न अवसरों के बारे में प्रेरित किया जा रहा है. इस यात्रा को जीओसी 29 इन्फैंट्री डिविजन द्वारा मामून कैंट से बीती 7 फरवरी को झंडी दिखाकर रवाना किया गया था और इसका समापन आगामी 19 फरवरी को योल कैंट में होगा. जहां राइजिंग स्टार कोर के कोर कमांडर टीम का स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें:Punjab assembly election 2022: पंजाब में सीएम जयराम ने चुनावी सभाओं को किया संबोधित, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप