हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर से 4 बसों में 108 प्रवासी मजदूर कालका भेजे गए - बिलासपुर प्रवासी मजदूर

बिलासपुर जिला से चार बसों के माध्यम से 108 प्रवासी मजदूरों को कालका रेलवे स्टेशन रवाना किया गया. यह मजदूर कालका रेलवे स्टेशन से रेल के माध्यम से अपने गृह राज्य बिहार, झारखंड और यूपी जाएंगे.

108 migrant workers leave Bilaspur for Kalka
बिलासपुर से 4 बसों के माध्यम से 108 प्रवासी मजदूर कालका के लिए रवाना

By

Published : Jun 2, 2020, 2:07 PM IST

बिलासपुरः लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से प्रवासी वर्ग अपने घरों को जाने के लिए निकल चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी इन प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए सुरक्षित व्यवस्था कर रहा है.

इसी कड़ी में बिलासपुर जिला से चार बसों के माध्यम से 108 प्रवासी मजदूरों को कालका रेलवे स्टेशन के लिए भेज गया. इसके बाद यह प्रवासी मजदूर रेल के माध्यम से बिहार जाएंगे.

जिला प्रशासन की ओर से की गई सारी व्यवस्था के लिए मजदूर वर्ग ने जिला प्रशासन का आभार जताया है. बता दें कि बिलासपुर जिला में हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर है.

वीडियो.

कुछ मजदूर एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज व अन्य स्थानों पर कार्य कर रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 के भय के चलते यह प्रवासी मजदूर अपने घरों के लिए निकल गए हैं. इन मजदूरों का कहना है कि वह अपने घरों में अधिक सुरक्षित रह सकते हैं.

वहीं, जिला में शुरुआती दौर में सभी कार्य बंद पड़ गए थे, जिसके कारण यहां पर मजदूरों को खाने और रहने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में प्रवासी मजदूरों ने घर जाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई और जिला प्रशासन हर रोज इन प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था में लगा हुआ है.

गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले ही एम्स कार्य में लगे मजदूर देर रात सड़कों पर निकलकर पैदल ही घरों के लिए निकल गए थे. ऐसे में मजदूरों ने काफी हंगामा भी किया था.

ऐसे में अब जिला प्रशासन ने इन सभी मजूदरों की स्वास्थ्य जांच करवाने के के बाद दस्तावेजों सहित वापिस अपने घर बिहार, यूपी, पंजाब व झारखंड भेजा गया.

ये भी पढ़ें :BJYM मंडल सोलन के पूर्व उपाध्यक्ष 6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details