मंडी: प्रदेश में कोरोना संक्रमणा आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रशासन और सरकार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामलों में मंडी जिला में गुरुवार शाम को तीन नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इनमें दो मामले जिला मंडी के बल्ह और एक मामला सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग उपमंडल से आया है.
सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मंडी जिला में वीरवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. बल्ह उपमंडल के नागचला से एक 23 वर्षीय युवती और 48 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है. उन्होंने कहा कि तीसरे मामले में सराज के थुनाग उपमंडल के तहत आने वाले भनवास गांव के 39 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है.