धर्मशाला:धर्मशाला में 10 साल बाद समर फेस्टिवल का आयोजन होने जा (Summer festival in Dharamshala) रहा है. धर्मशाला के पुलिस मैदान में 2 से 4 जून तक होने वाले इस समर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर वीरवार को एक बैठक धर्मशाला में आयोजित की गई. समर फेस्टिवल के दौरान दो जून की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पार्शव गायक, हास्य कलाकार, पंजाबी गायक, कव्वाली/सूफी गायक कलाकार हिस्सा लेंगे.
धर्मशाला में 10 साल बाद होगा समर फेस्टिवल का आयोजन, पुलिस मैदान में लगेंगे 224 स्टॉल - धर्मशाला में 10 साल बाद होगा समर फेस्टिवल
धर्मशाला में 10 साल बाद समर फेस्टिवल का आयोजन होने जा (Summer festival in Dharamshala) रहा है. धर्मशाला के पुलिस मैदान में 2 से 4 जून तक होने वाले इस समर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर वीरवार को एक बैठक धर्मशाला में आयोजित की गई. समर फेस्टिवल के दौरान दो जून की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
कांगड़ा के डीसी निपुन जिंदल (DC Kangra Nipun Jindal) ने बताया कि समर फेस्टिवल को लेकर पुलिस मैदान में झूले, खाने-पीने के स्टाल, विभिन्न प्रदर्शनियां और अन्य कई प्रकार के कुल 224 स्टॉल लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा की यह स्टॉल 12 से 10 हजार रुपए के बीच अवंटित करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार धर्मशाला में इंडियन आइडल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इंडियन आइडल के लिए 29 और 30 मई को ऑडिशन लिए जाएंगे. इसका फाइनल मुकाबला 4 जून को पुलिस मैदान धर्मशाला में होगा. उन्होंने कहा कि समर फेस्टिवल से टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा और इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि समर फेस्टिवल के उद्घाटन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को निमंत्रण भेजा गया है.