शिमला:ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने जयराम सरकार के बस किराया बढ़ाने के फैसले का विरोध किया है. राकेश सिंघा का कहना है कि हिमाचल प्रदेश की बीजेपी की सरकार ने 25 फीसदी बस किराये में बढ़ोतरी कर हिमाचल की जनता पर आर्थिक बोझ डाला है.
विधायक राकेश सिंघा ने बस किराये में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ये खुद कहा है कि वो भारी मन से किराया बढ़ा रहे हैं, मतलब वो भी जानते हैं कि सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है. सरकार ने निजी बस ऑपरेटर को लाभ पहुंचाने के लिए किराया बढ़ाया है.
सिंघा का कहना है कि बस किराया बढ़ाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने नहीं कहा है और सिर्फ निजी बस ऑपरेटरों की मांग पर ही बस किराया बढ़ा दिया गया. विधायक ने कहा कि बस किराया गलत तरीके से बढ़ाया गया है. किराया बढ़ाने के लिए बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर की बैठक में फैसला होता है और इसके बाद सरकार निर्णय लेती है.
माकपा नेता ने कहा कि 25 फीसदी किराया बढ़ाकर सरकार पब्लिक सेक्टर को खत्म करने में लगी है. उनका कहना है कि अगर 100 रुपये किराया होगा तो निजी बस वाले 80 रुपये में सवारी बैठाएंगे, लेकिन निगम की बस में ऐसा नहीं होगा. ऐसे में लोग निजी बस में बैठेंगे और निगम की बस खाली जाएगी. गौरतलब है कि सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बस किराया 25 फीसदी बढ़ा दिया है, जिसका जनता सहित राजनीतिक पार्टियां विरोध कर रही है.
ये भी पढ़ें: BREAKING: सुरेश कश्यप बने हिमाचल BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष