ऊना: जिला के दौलतपुर चौक में विजिलेंस की टीम ने हिमाचल पुलिस के एक एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी दौलतपुर पुलिस चौकी में बतौर चौकी इंचार्ज तैनात है.
रिश्वत लेते हुए ASI गिरफ्तार एएसआई राजिंद्र पठानिया पर पारिवारिक विवाद मामले में रिश्वत लिए जाने का आरोप है. मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी एएसआई ने शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये नगद और एक किलो बादाम की रिश्वत मांगी थी. विजिलेंस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिश्वत लेते हुए ASI गिरफ्तार एएसपी विजिलेंस सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दौलतपुर चौक के ही एक व्यक्ति का एक पारिवारिक विवाद था. उसके खिलाफ पुलिस चौकी में शिकायत आई थी और इस शिकायत का निपटारा करने की एवज में एएसआई व्यक्ति से डील कर रहा था.
रिश्वत लेते हुए ASI गिरफ्तार इसकी जानकारी विजिलेंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो को दी गई. विजिलेंस ने पूरा जाल बिछाया और एएसआई को तब पकड़ लिया गया, जब वह शिकायत का निपटारा करने की एवज में राशि ले रहा था. एएसपी सागर चंद्र ने कहा कि एएसआई को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ALERT: कभी भी खोले जा सकते हैं पंडोह बांध के गेट, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी