नाहन: सिरमौर जिले में एक हाथी की संदिग्ध अवस्था में मौत (Elephant died in Sirmaur) हो गई है. हालांकि हाथी की मौत के क्या कारण रहे, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है. हाथी की मौत का यह मामला पांवटा साहिब के बहहाल के समीप कोंचवैली क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक वृद्ध हाथी की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पंहुच कर मामले की जांच में जुट गई है. यही नहीं, वन विभाग ने देहरादून स्थित वन्य प्राणी विभाग को भी इसकी सूचना दे दी है. साथ ही पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है. उधर पूछे जाने पर वन मंडल पांवटा साहिब (Forest Division Paonta Sahib) के डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब और यमुना नगर की सीमा के समीप बहराल (Elephant died in Paonta Sahib) के पास कोंचवाला में एक वृद्ध हाथी मृत पाया गया है.