शिमला: राजधानी में 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं, इस पर राजनीतिक दल और छात्र संगठन भी सक्रिय हो गए हैं.
मंगलवार को बीजेपी महिला मोर्चा के साथ ही अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद की महिला कार्यकर्ताओं ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन शिमला उपायुक्त राजेश्वर गोयल के माध्यम से डीजीपी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की.
ABVP के कार्यकर्ताओं ने एएसपी मनमोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा इस दौरान महिला मोर्चा की सदस्य शीतल व्यास ने कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटनाएं होने से महिलाएं भयभीत हैं. गुड़िया कांड के बाद एक बार फिर इस तरह की घटना हुई है जिसकी वजह से देवभूमि शर्मशार हुई है. शिमला में इस तरह की घटनाओं के कारण बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
BJP महिला मोर्चा ने DC को ज्ञापन सौंपा महिला मोर्चा की सदस्य ने कहा कि मामले पर महिला मोर्चा ने सुबह सीएम जयराम से भी बात की है और उन्होंने डीजीपी हिमाचल प्रदेश को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस मामले की कड़ी से कड़ी जांच की जाए. दोषी चाहे यहां के हों या बाहर के उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत सह मंत्री कोमल बेकटा ने कहा कि उन्होंने एएसपी मनमोहन सिंह को अपना ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. पुलिस प्रशासन का डर आरोपियों में नहीं रहा है, ऐसे में ये जरूरी है कि उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें - शिमला दुष्कर्म मामले में हुआ सनसनीखेज खुलासा, पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल