हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

डॉक्टर बनने का सपना संजोए भावना ने पाया 5th रैंक, मां ने सरकार से की ये डिमांड - भावना सोहल

कांगड़ा के जसूर की बेटी भावना ने जमा दो के विज्ञान संकाय में पांचवा स्थान हासिल किया है. भावना ने 488 अंक हासिल कर 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

5th topper bhavna

By

Published : Apr 22, 2019, 6:19 PM IST

कांगड़ा: जमा दो के विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल कर जसूर की भावना सोहल ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. भावना राजकीय वरिष्ठ विद्यालय जसूर की छात्रा है.

भावना की इस सफलता ने ये सिद्ध कर दिया है कि अगर कड़ी मेहनत का जज्बा हो तो निजी स्कूलों में लाखों रुपये खर्च करने की बजाये सरकारी स्कूल में भी कामयाबी की बयार लिखी जा सकती है. भावना ने 488 अंक हासिल कर 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

भावना ने पाया 5th रैंक

भावना की इस कामयाबी पर उसके परिजन और अध्यापक बहुत खुश हैं. भावना की मानें तो वो डॉक्टर बनना चाहती है. उसका कहना है कि वो डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है.

भावना की मां राकेश कौर का कहना है कि वो चाहती तो है कि उनकी बेटी डॉक्टर बने, लेकिन इस महंगी पढ़ाई में उनकी गरीबी आड़े आ रही है. भावना के पिता मोहिंदर सिंह ट्रक चालक हैं. ऐसे में घर का खर्च चलाने में उन्हें मुश्किल होती है और महंगी पढ़ाई के बारे में सोच कर ही वे परेशान हैं. भावना की मां ने सरकार से मांग रखी है कि वो उनकी बेटी की पढ़ाई में सहयोग दें ताकि उसकी उम्मीदों को पंख लग पाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details