हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

मंडी के कठयाहूं में ढांक से गिरा व्यक्ति, मौके पर ही हुई मौत - कठयाहूं में ढांक से गिरा व्यक्ति

मंडी जिले की ग्राम पंचायत कठयाहूं में एक 56 वर्षीय व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत (Man dies in Kathyahun of mandi) हो गई है. जानकारी के अनुसार मंडी जिला के विकास खंड बल्ह के रहने वाले कृष्ण चंद(56) पुत्र हरि राम, निवासी गांव साघण, डाकघर कठयाहूं, तहसील बल्ह, जिला मंडी की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

photo
फोटो

By

Published : Jan 26, 2022, 6:29 PM IST

मंडी: मंडी जिले के विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत कठयाहूं में एक 56 वर्षीय व्यक्ति की ढांक से गिरने के कारण दर्दनाक मौत (Man dies in Kathyahun of mandi) हो गई है. मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मंडी जिला के विकास खंड बल्ह के रहने वाले कृष्ण चंद(56) पुत्र हरि राम, निवासी गांव साघण, डाकघर कठयाहूं, तहसील बल्ह, जिला मंडी की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि (SP Mandi Shalini Agnihotri) मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के गांव साघण में एक 56 वर्षीय व्यक्ति की ढांक (Man dies after falling from mountain) में गिरने के कारण मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details