हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: सभी सरकारी कर्मचारियों ने कराई स्वास्थ्य जांच

कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए रादौर के सभी सरकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान एसडीएम पूजा चांवरिया ने सभी से सरकार के जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की.

By

Published : Apr 25, 2020, 1:05 PM IST

government employees health check up in radaur
government employees health check up in radaur

रादौर: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रादौर के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की जांच की. इस दौरान एसडीएम रादौर पूजा चांवरिया ने जांच शिविर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूजा चांवरिया ने सभी से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की.

एसडीएम पूजा चांवरिया ने बताया कि काफी संख्या में सरकारी कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई है. उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेश पर उपमंडल के सभी विभागों के कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. ताकि कोरोना संकट के बीच जो लोग अपने कार्यों में लगे हैं. उनका भी स्वास्थ्य ठीक रहे.

सभी सरकारी कर्मचारियों ने कराई स्वास्थ्य जांच

वहीं एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक है और जिन्हें जुखाम और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उनका सैंपल लिया जा रहा है.

एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि क्षेत्र में गांव गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो लोग संदिग्ध हैं, उनके सैंपल लेकर विभाग की टीम प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज रही है.

बता दें कि यमुनानगर में फिलहाल कोरोना के एक भी मरीज नहीं है. यमुनानगर में कुल 3 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. जो अब ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में भी कोरोना से ठीक होने वालों संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि राज्य में अभी भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

हरियाणा में अबतक कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 275 है. जिसमें करीब 183 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं अभी 89 लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. प्रदेश में कोरोना से अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:हरियाणा: 5 रेड जोन जिलों में जानिए कैसे हैं हालात और सरकार के इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details