यमुनानगर: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जेजेपी में मंथन का दौर जारी है. पार्टी नेता लोकसभा चुनाव में मिली हार पर चर्चा भी कर रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति भी बना रहे हैं. इसी कड़ी में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला यमुनानगर में जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
दिग्विजय चौटाला करेंगे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, विधानसभा चुनाव है टारगेट
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. जिसके चलते दिग्विजय चौटाला ने बैठक बुलाई है.
दिग्विजय चौटाला, नेता, जेजेपी (फाइल फोटो)