हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

युवकों ने गिराई पार्क की दीवार, ग्रामीणों ने थाने में जताया विरोध

आरोप है कि कुछ लोग गांव की पंचायती जमीन पर कब्जा करना चाहते है. वहां काम कर रहे युवकों और मजदूरों को बन्दूक दिखा कर धमकाया जा रहा है.

By

Published : Apr 6, 2019, 11:40 AM IST

जमीन पर कब्जे का मामला

सोनीपत: गोहाना के महमूदपुर गांव में पंचायती जमीन में बनाये जा रहे पार्क की दीवार को कुछ युवकों ने तोड़ दिया. साथ ही ग्रामीणों को यहां काम नहीं करने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठे होकर गोहाना के सदर थाने में पहुंचे और आरोपी युवकों के खिलाफ करवाई की मांग की.

ग्रामीणों ने थाने में जताया विरोध

ग्रामीणों का आरोप है की गांव के ही कुछ युवक गांव की पंचायती जमीन पर कब्जा करना चाहते है. वहां काम कर रहे युवकों और मजदूरों को बन्दूक दिखा कर धमकाया जा रहा है.

ग्रामीण नरेंद्र ने बताया की गांव में पंचायती जमीन पर पार्क का प्रस्ताव पास किया गया था. जहां पार्क बनने की मंजूरी भी मिल गई और वहां निर्माण कार्य शुरु कर दिया था, लेकिन देर शाम कुछ युवक आये जिनके पास बन्दुक थी. वह वहां काम कर रहे युवकों और मजदूरों को काम बंद करने की धमकी दे कर गए.

नरेन्द्र, ग्रामीण

इतना ही नहीं उन्होंने निर्माणाधीन पार्क की दीवार को गिरा दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ युवक पंचायती जमीन पर कब्जा करना चाहते है जिसके चलते ग्रामीण इकट्ठा होकर सदर थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ करवाई की मांग की.

वहीं दूसरी गांव के सैकड़ों महिलायें भी ग्रामीणों के साथ इकठा होकर थाने पहुंची. महिलाओं ने गांव में बने शराब के ठेके को भी बंद करने की मांग की. हालांकि बाद में ग्रामीण महिलाओं ने गांव में पहुंच कर शराब के ठेके पर ताला लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details