भिवानी में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग भिवानी: बचपन से हम सभी सुनते आ रहे हैं कि पानी जीवन के लिए अनमोल है. अगर पानी ना हो तो जीवन कैसा होगा. ऐसा ही हाल इन दिनों भिवानी सेक्टर-23 में देखा जा सकता है. दरअसल इन दिनों भिवानी सेक्टर-23 में पानी का संकट गहराया हुआ है. नागरिकों का कहना है कि वे पानी की समस्या की शिकायत करके हार मान चुके हैं लेकिन समाधान अभीतक नहीं हुआ है.
लोगों का कहना है कि जलघर के पानी को शुद्ध करने के लिए वॉटर फिल्टर भी बनाए गए हैं, लेकिन वॉटर फिल्टर ठीक तरह से काम नहीं करते. लोगों का कहना है कि फिल्टर की साफ-सफाई समय पर नहीं की जाती है. इसका खामियाजा भिवानी को भुगतना पड़ रहा है. यह समस्या पूरे भिवानी जिले में बनी हुई है. इस दौरान सेक्टर-23 वासियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है कि उनकी पानी की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में रेशनलाइजेशन आयोग को लेकर नोटिफिकेशन जारी, 6 महीने होगा अध्यक्ष का कार्यकाल
भिवानी सेक्टर-23 में इन दिनों पानी की किल्लत से नागरिक खासा परेशान हैं. उनका कहना है कि काफी दिनों से पानी नहीं मिल पा रहा है. हालत ये है कि यहां सप्ताह भर तक पानी नहीं पहुंचता, कभी तो महीने भर में एक या दो बार ही पानी पहुंच पाता है. भिवानी के पॉश इलाके कहे जाने वाले सेक्टर-13 और 23 अब पानी की मार सहने को मजबूर हैं.
भिवानी के सेक्टर-23 वेलफेयर के संरक्षक महेंद्र चौहान ने बताया कि जन स्वास्थ्य अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं. एसडीओ, एक्सईन, जेई सभी से गुहार लगा चुके हैं, इस बारे में जब हुडा विभाग के जेई पंकज से जब बात करनी चाही तो उन्होंने ऑन कैमरा बात करने से मना कर दिया और कहा कि पीछे से नहर ना आने की वजह से पानी नहीं मिल पा रहा है. जैसे ही नहर आएगी तो पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी.