हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपतः 6 दिन बाद मिला जसप्रीत का शव, किसान आंदोलन में देने जा रहा था खाद्य सामग्री

किसान आंदोलन में राशन सामग्री लेकर दिल्ली जाते समय नहर में गिरे युवक का शव बरामद कर लिया गया है. पिछले 6 दिनों से लगातार पानीपत प्रशासन और जसप्रीत के परिजन उसकी तलाश में लगे हुए थे जिसके लिए गोताखोर भी लगाए गए थे.

By

Published : Dec 13, 2020, 9:23 AM IST

panipat canal jaspreet deadbody
पानीपतः 6 दिन बाद मिला जसप्रीत का शव, किसान आंदोलन में देने जा रहा था खाद्य सामग्री

पानीपतःकिसान आंदोलन में राशन सामग्री लेकर दिल्ली जाते समय नहर में गिरे युवक का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले सौंप दिया जाएगा. वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक लगभग 6 दिन पहले कैथल निवासी तीन युवक स्विफ्ट गाड़ी से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान शिवाह गांव के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दिल्ली पैरलल नहर में गिर गई थी. इस हादसे में दो युवक तैर कर बाहर आ गए थे, जबकि जसप्रीत बाहर नहीं आ पाया था.

6 दिन बाद मिला जसप्रीत का शव, किसान आंदोलन में देने जा रहा था खाद्य सामग्री

गोताखोर भी बुलाए गए

पिछले 6 दिनों से लगातार पानीपत प्रशासन और जसप्रीत के परिजन उसकी तलाश में लगे हुए थे जिसके लिए गोताखोर भी लगाए गए थे. वहीं शानिवार देर शाम को जसप्रीत का शव खूबड़ो झाल से लगभग 2 किलोमीटर पहले बरामद कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मृतक के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 'खट्टर की पत्नी दुष्यंती' का पोस्टर लगाकर आंदोलन में पहुंचे किसान

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि 6 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढा या है. थाना प्रभारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि जसप्रीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले सौंप दिया जाएगा. वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details