पलवल: उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद पलवल में शनिवार को महिला संगठन व सामाजिक संगठन द्वारा रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. रैली श्यामा कुंज से शुरू होकर नेताजी सुभाष चंद बोस स्टेडियम तक निकाला गया.
'अरोपियों को फांसी दे सरकार'
मार्च के दौरान रैली में मौजूद महिला कार्यकर्ताओं व छात्राओं ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की. महिला संगठनों ने देश में लगातार हो रही दुष्कर्म घटनाओं के प्रति रोष जाहिर करते हुए कहा कि सरकार आरोपियों को फांसी जल्द-से-जल्द कानून बनाकर फांसी की सजा दे नहीं तो आने वाले वक्त में होने वाले चुनावों में मतदान का बहिष्कार करेंगी.
ये भी पढ़ें:पलवल गैंगरेप: तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, चारों आरोपी गिरफ्त से बाहर