नूंह: लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हरियाणा के कद्दावर नेता एक्टिव मोड में आ गए हैं. अनाज मंडी नूंह में होने वाली रैली को लेकर पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने मंगलवार को 17 सूत्रीय संघर्ष समिति की शुरुआत कर दी है. बताया जा रहा है कि एक वर्ष के भीतर पूर्व मंत्री हरियाणा के हर जिले में 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा की मांगों को लेकर जाएंगे.
पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना आगामी 19 फरवरी को अनाज मंडी नूंह के मैदान में एक विशाल रैली भी करने जा रहे हैं. जिसे लेकर वह जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखेंगे. करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि इस रैली में किसी भी पार्टी का नेता शामिल हो सकता है, लेकिन शर्त यही होगी कि जो पार्टी 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा की सभी मांगों को अमलीजामा पहनाएगा उसका सहयोग चुनाव में किया जाएगा.
कुल मिलाकर पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना अब एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना हरियाणा के बजाय फिलहाल उत्तर प्रदेश में बसपा के सक्रिय राजनीति में काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बसपा उनके संघर्ष समिति हरियाणा की सभी 17 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का ऐलान करती है तो उन्हें बसपा के बैनर तले हरियाणा में काम करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर बसपा उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाती है तो कांग्रेस, इनेलो, जजपा, भाजपा किसी भी दल के साथ जाने से उन्हें कोई गुरेज नहीं है.
भड़ाना ने कहा कि अगर किसी भी दल ने इन सभी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया तो जनता तय करेगी कि 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले विधानसभा का चुनाव कुछ लोगों को लड़ाया जाए. पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि हजरत नूंह की ऐतिहासिक धरती से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जल्दी ही राज्य के सभी जिलों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.