हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजनीतिक दलों की मौजूदगी में EVM-VVPAT स्ट्रॉग रूम में बंद

नारनौल में देर रात तक सभी पार्टियां और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में EVM-VVPAT मशीनों को स्ट्रॉग में सील कर दिया है.

By

Published : May 14, 2019, 8:08 AM IST

ईवीएम और वीवीपैट मशीन (फाइल फोटो)

नारनौल: जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल और पुलिस अधीक्षक मोहन चन्द्र ने देर रात लगभग 12 बजे स्थानीय आईटीआई और पीआर सेंटर का दौरा किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव के बाद विभिन्न राजनैतिक दलों की मौजूदगी में लगभग 3 बजे तक EVM और VVPAT मशीनों में स्ट्रॉग रूम में सील कर दिया.

EVM-VVPAT स्ट्रोंग रूम में सील

उपायुक्त ने सबसे पहले विधानसभा नारनौल में जमा हो रही मशीनों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया. साथ ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम नारनौल जगदीश शर्मा ने भी मशीनों की कार्यप्रणाली का आंकलन कर मशीनों को स्ट्रॉग रूम में बंद करवा दिया.

सीलिंग से पहले सभी मशीनों का जायजा लिया गया. रात लगभग 3 बजे तक सीलिंग का काम किया गया. इस दौरान सभी दलों के ऑब्जर्वर भी मौजूद रहे. इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम और वीवीपैट मशीन की औपचारिकता पूरी करके मशीनों को सील कर दिया गया. पुलिस अधिकारी मोहन चंद्र ने सुरक्षा कर्मियों को कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details