हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: आरकेएसडी कॉलेज प्रबंधन समिति ने दान किए 1 हजार n95 मास्क

कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए सामाजिक, धार्मिक और शिक्षण संस्थाएं आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में कैथल की आरकेएसडी कॉलेज प्रबंधन समिति की ओर से 1 हजार n95 मास्क दान किए गए हैं.

By

Published : May 2, 2020, 11:27 AM IST

rksd collage gave n95 mask kaithal
कैथल: आरकेएसडी कॉलेज प्रबंधन समिति ने दान किए 1 हजार n95 मास्क

कैथल: आरकेएसडी कॉलेज प्रबंधन समिति कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए आगे आई है. कॉलेज प्रबंधन समिति की ओर से आईजी हरदीप दून को कोरोना योद्धाओं के लिए 1 हजार n95 मास्क दिए गए हैं. इससे पहले समिति की ओर से कोरोना रिलीफ फंड में 11 लाख 1 हजार रुपये की राशि भी दी जा चुकी है.

1 हजार n95 मास्क लेने के बाद आईजी हरदीप ने कहा कि शिक्षण संस्था की ओर ये कार्य करना बड़ा ही सराहनीय कदम है. कोई एक व्यक्ति किसी भी प्रकार के संकट पर विजय प्राप्त नहीं कर सकता. इसके लिए सभी वर्गों का सहयोग जरूरी होता है. प्रबंधन समिति ने कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाए हैं, वो सराहनीय हैं. उससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा और पहले की तरह कोरोना वायरस को हराने में डटे रहेंगे.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले औरेंज जोन में शामिल

आईजी हरदीप दून ने कहा कि नि स्वार्थ भाव से किसी जरूरतमंद की मदद करने से आत्म संतुष्टि की अनुभूति होती है. संकट की इस घड़ी में शहर के सामाजिक, धार्मिक और शिक्षण संस्थाएं बड़ा ही नेक कार्य कर रही है. जरूरतमंद लोगों को राशन और भोजन के साथ-साथ कोरोना को हराने में लगे कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिहाज से मास्क, पीपीई किट मुहैया करवाकर संदेश दे रहे हैं कि सभी व्यक्ति एक हैं और सभी को एक साथ होकर इस महामारी से लड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details