हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के पहले AIIMS पर नहीं थमा सियासी संग्राम, कृषि मंत्री ने कांग्रेस को बताया 'झूठी पार्टी'

झज्जरवासियों को मिली 53 करोड़ की सौगात. हरियाणा में बनने वाले AIIMS पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान. ओम प्रकाश धनखड़ का कांग्रेस पर हमला.

By

Published : Feb 23, 2019, 10:02 PM IST

कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास

झज्जरः विधानसभा सत्र के सबसे गर्माए मुद्दे यानि एम्स को लेकर कृषि मंत्री ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि दिल्ली एम्स का एक्सटेंशन यानी एम्स टू बाढ़सा में था, है और रहेगा.

कृषि मंत्री शनिवार को बादली हलके के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा करते हुए बूपनिया गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने 53 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दूल्हेडा डिस्ट्रीब्यूटर का भी शिलान्यास किया.

कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा को अपना नया और पहला एम्स मनेठी में मिला है. जो तय समय पर पूरा बनकर तैयार होगा. धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस का काम सिर्फ अफवाह फैलाना है और इसीलिए विधानसभा में इस तरह की बातें की गई है.

आपको बता दें कि बादशाह के निर्माणाधीन एम्स को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद कृषि मंत्री खुलकर सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details