हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सावधान: लिफ्ट देने के बहाने वो करत थे लूटपाट, गिरफ्त में आने से पहले घूम आए हैं तिहाड़

अकसर हम सड़क पर खड़ें हुए लोगों को लिफ्ट मांगते और देते देखते हैं. मजबूरी में लोग लिफ्ट का सहार जरूर लेते हैं, लेकिन अब शायद लिफ्ट लेने से पहले लोग दो बार सोचेंगे. एसा इसलिए क्योंकि गुरुग्राम पुलिस ने दो एसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो लोगों के साथ लिफ्ट देने के बहाने से लूटपाट करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 15, 2019, 8:31 PM IST

गुरुग्राम: गुरुवार के दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब पुलिस ने दो संगीन अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. आपको बता दें दोनों अपराधी सवारियों को लिफ्ट देने के बहाने गन प्वाइंट पर उनके साथ लूटपाट करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी सवारियों को लिफ्ट के बहाने गाड़ियों में बैठाकर गन प्वाइंट पर लूटपाट करते थे और एटीएम कार्ड लेकर जबरन पासवर्ड पूछ कर उनके खाते से पैसा निकालकर आसानी से फरार हो जाते थे. बता दें आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले संदीप और सुमित के रूप में हुई है. आरोपी इसे पहले चोरी और लूटपाट के आरोप में तिहाड़ जेल सजा काट के आ चुके हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि पता चल सके की इसमें और कितने लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details