हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Drug Smuggling in Gurugram: गुरुग्राम में 70 किलो गांजा के साथ दम्पति गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहे नशा बेचने का कारोबार

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने 70 किलो गांजा के साथ दम्पति (couple arrested in Gurugram) को गिरफ्तार किया है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने इससे पहले भी कई बार मादक पदार्थ की तस्करी करना कबूल किया है.

By

Published : Jan 24, 2023, 8:06 PM IST

Drug smuggling in Gurugram couple arrested in Gurugram drug smuggler arrested in Gurugram
गुरुग्राम में 70 किलो गांजा के साथ दम्पति गिरफ्तार

गुरुग्राम: नशा तस्करी के खिलाफ हरियाणा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस की मानेसर क्राइम यूनिट ने 70 किलोग्राम गाजें के साथ दम्पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुट गई हैं. इसके साथ ही पुलिस आरोपी दम्पति से गांजा खरीदने के बारे में भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से गुरुग्राम में मादक पदार्थ की तस्करी कब से और किन लोगों को कर रहे हैं, इस बारे में भी पूछताछ की जाएगी.

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को मु​खबिर से सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दम्पति को कासन रोड पर अवैध गांजे के साथ धर दबोचा. आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ सुखु व प्रियंका के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ पुलिस थाना मानेसर गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की है.

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने 70 किलो गांजा के साथ दम्पति को पकड़ा.

पढ़ें:WFI vs Wrestlers: बजरंग पुनिया ने IOA की जांच कमेटी पर उठाया सवाल, लगाये ये आरोप

पूछताछ के दौरान पुलिस को इनके पति-पत्नी होने की जानकारी मिली है. आरोपी दम्पति यहां कासन में किराए पर मकान लेकर रहते हैं. इन्होंने पूछताछ में बताया कि यह गांजा वे उत्तराखंड से खरीदकर लाए थे. मुनाफा कमाने के लिए वे आसपास के इलाके में अवैध रूप से गांजा बेचने वालों को इसकी सप्लाई करते हैं. इसके साथ ही गांजा का नशा करने वाले लोगों को भी पुड़िया बनाकर बेचते हैं.

पढ़ें:फरीदाबाद में हिट एंड रन केस: ओवरटेक के दौरान कार ने स्कूटी को टक्कर मारी, युवक को बेरहमी से कुचला

आरोपी दम्पति गांजा बेचने का काम पिछले करीब 4 सालों से कर रहे हैं. इन्होंने बताया कि आरोपी इससे पहले भी कई बार भारी मात्रा में गांजा लाकर गुरुग्राम में सप्लाई कर चुके हैं. पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपियों से विस्तार से पूछताछ करने के लिए उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. गुरुग्राम में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details