हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आशीष डागर ने UPSC में मारी बाजी, 536वां रैंक लेकर प्रदेश का नाम किया रोशन

आशीष डागर ने यूपीएससी में सफलता हासिल की है. आशीष की सफलता पर घर में खुशी का माहौल है. आईआईटी कानपुर कॉलेज इंजीनियरिंग की डिग्री से ली थी. 12वीं तक की पढ़ाई आशीष ने दादरी से ही की है.

By

Published : Apr 6, 2019, 7:37 AM IST

Updated : Apr 6, 2019, 8:11 AM IST

आशीष डागर

चरखी दादरी: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के शुक्रवार देर सांय जारी रिजल्ट में दादरी के गांव मिसरी निवासी आशीष डागर ने शानदार सफलता हासिल की है. आशीष ने 536वीं रैंक हासिल की है. आशीष की सफलता से उसके परिवार, गांव व दादरी जिले में खुशी का माहौल है.

गांव मिसरी के एक सामान्य परिवार में जन्मे आशीष ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव से प्राप्त की. इसके बाद अपने फौजी पिता के साथ बाहर चले गए और बारहवीं तक की शिक्षा अलग-अलग स्थानों से की तथा इंजीनियरंग की डिग्री कानपुर के आईआईटी से प्राप्त की. इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करने के तुरंत बाद ही आशीष ने यूपीएससी के लिए तैयारियां शुरू कर दी.

आशीष इस समय दिल्ली में है. आशीष ने कड़ी मेहनत से तैयारी की थी. जिसके परिणाम स्वरूप यूपीएससी के परिणाम में 536वीं रैंक के साथ सफलता मिली है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details