तकनीकी कर्मचारियों का भारी संकट
रोडवेज वर्कशॉप इन दिनों संकट में है. संकट इतना है कि खराब बसें महीनों तक वर्कशॉप में पड़ी रहती हैं. वो भी इसलिए क्योंकि यहां तकनीक कर्मचारियों की कमी है और कर्मचारी हैं वो नॉन टेक्निकल है जिन्हें थोड़ा बहुत काम सिखा कर मदद ली जा रही है.
तकनीकी कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा हरियाणा रोडवेज, वर्कशॉप में खराब पड़ी हैं कई बसें
चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज में तकनीकी कर्मचारी आए दिन परेशानियों से जूझ रहे हैं. पहले तो डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की कमी थी. लेकिन डी श्रेणी की भर्ती के बाद कर्मचारी तो मिले पर समस्या कम नहीं हुई. क्योंकि कर्मचारियों की भर्ती नॉन टेक्निकल श्रेणी में की गई.
तकनीकी कर्मचारियों की कमी
'जल्द ही दूर होंगी समस्याएं'
वहीं ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन का कहना है वर्कशॉप में टेक्निकल कर्मचारियों की कमी है ये हम भी मानते हैं. वर्कशॉप में जल्द ही टेक्निकल कर्मचारियों की नियुक्ति भी होगी और बसों की मरम्मत समय पर कराने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
Last Updated : Feb 11, 2019, 1:11 PM IST