हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'अगर मनोहर लाल भी दोषी हुआ तो बख्शा नहीं जायेगा'

विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष को करारा जवाब दिया है. विपक्ष के घोटाले वाले आरोपों पर सीएम ने निष्पक्षता से जांच की बात कही है. साथ ही सीएम ने ये भी कहा है कि अगर मनोहर लाल खुद भी दोषी पाया गया तो भी नहीं बख्शा जाएगा.

By

Published : Aug 1, 2019, 9:42 PM IST

मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री

चंडीगढ़: हरियाणा में संभावना है कि अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. वहीं जैसे-जैसे चुनाव पास आने लगे हैं विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर घोटालों का आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है. उन्हीं आरोपों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि घोटाले को लेकर जो जांच करवाई है उसकी जानकारी सत्र में दे देंगे. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी घोटाले में जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वो ऊपर का हो या नीचले स्तर का व्यक्ति किसी को नहीं बख्शा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि खुद मनोहर लाल भी हुआ तो सरकार एवं एजेंसी बख्शेंगी नहीं.

क्लिक कर देखें वीडियो

साथ ही सीएम ने कहा कि हम जो जांच करवाएंगे उसकी पूरी रिपोर्ट विधानसभा में पेश करेंगे. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि पुरानी सरकारों में क्या जांच हुई ये सभी को मालूम है.

वहीं विधानसभा सत्र को लेकर सीएम ने कहा कि जो औपचारिकताएं हैं वो पूरी की जाएंगी और सत्र में कई विधेयक भी लाए जाएंगे और पास होंगे. दूसरी तरफ बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन चलाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि विपक्ष नहीं है, लेकिन मान्यता प्राप्त विपक्षी दल के नेता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details