हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो दिन हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं. जिसके चलते शनिवार और रविवार को हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.

By

Published : Aug 17, 2019, 7:38 AM IST

हरियाणा में IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

चंडीगढ़ः बीते कुछ दिनों के बाद हरियाणा में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. मानसून विभाग ने शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और 17 और 18 अगस्त को बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश
आईएमडी ने दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं. बता दें कि राजस्थान में भी रेड अलर्ट इसी अवधि के लिए जारी हुआ है. हालांकि इस बार हरियाणा में सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश हुई है. लेकिन पिछले 24 घंटे में 2.4 एमएम बारिश के साथ ही प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट हुआ है. अब तक हरियाणा में पांच जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, जबकि बाकी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है.

दर्ज तापमान
24 घंटे से हो रही बारिश से हरियाणा में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से सात डिग्री कम है. हरियाणा के अंबाला में भी जबरदस्त बारिश हुई और यहां का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम है. करनाल का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यहां भी जमकर बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details