हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 25 मई से शुरू होगा फ्लाइट का संचालन

एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट फ्लाइट संचालन के लिए एकदम तैयार है. यहां पर यात्रियों की सुरक्षा का हर तरफ ध्यान रखा जाएगा. कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर सावधानी बरती जाएगी.

By

Published : May 23, 2020, 10:44 PM IST

Flight operations will start at Chandigarh International Airport from May 25
Flight operations will start at Chandigarh International Airport from May 25

चंडीगढ़:करीब 2 महीने बाद चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से फिर से फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया जा रहा है. फ्लाइट्स का संचालन 25 मई से शुरू किया जाएगा. 25 मई से श्रीनगर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और धर्मशाला के लिए उड़ान सेवाएं शुरू कर दी जाएगी.

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 25 मई से शुरू होगा फ्लाइट का संचालन.

एयरपोर्ट पर कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि यात्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा.

फ्लाइट में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा खास ध्यान

इसके अलावा, एयरपोर्ट पर सीटों को इस तरह से चिन्हित किया गया है. जिससे यात्रियों को ये पता रहेगा कि किन सीटों पर बैठना है और किन सीटों पर नहीं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाया जा सके.

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 25 मई से शुरू होगा फ्लाइट का संचालन

एयरपोर्ट के फर्श पर भी निशान लगाए गए हैं, ताकि यात्रियों में कम से कम 1 मीटर की दूरी रखी जा सके. एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें मास्क और फेस शील्ड आदि मुहैया करवा दी गई है.

इसके अलावा, एयरपोर्ट पर हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग जाएगी. एयरपोर्ट को लगातार सैनिटाइज भी किया जाएगा. वहां पर पीपीई किट को डिस्पोज करने की भी उचित व्यवस्था कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details