हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना असर: कैदियों की पैरोल अवधि इस तारीख तक बढ़ाई गई

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम ने 4585 कैदियों की विशेष पैरोल/अंतरिम जमानत की अवधि 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन कैदियों में 3,126 दोषी और 1,459 अंडर ट्रायल कैदी हैं.

By

Published : Nov 20, 2020, 9:33 AM IST

haryana parole interim bail duration extended
haryana parole interim bail duration extended

चंडीगढ़:कोरोना के चलते चार हजार से ज्यादा कैदियों की पैरोल और अंतरिम जमानत की अवधि 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को विशेष पैरोल/अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इन 4585 कैदियों को विशेष पैरोल/अंतरिम जमानत दी थी. इन कैदियों में 3,126 दोषी और 1,459 अंडर ट्रायल कैदी हैं. वहीं अब एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने के कारण पैरोल और अंतरिम जमानत की अवधि 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को हरियाणा एक दिन में 2212 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 19579 हो गई है. वहीं हरियाणा में अब तक 2113 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-खबर का असर: स्कूलों में कोरोना को लेकर लापरवाही की खोली थी पोल, अब गाइडलाइंस की पालना शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details