हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशे की गिरफ्त में है हरियाणा, सीएम कर रहे हैं हुक्के का प्रचार-प्रसार!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंतरराष्ट्रीय मेले के मौके पर हुक्के का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

By

Published : Mar 14, 2019, 10:53 PM IST

CM की हुक्का पीते फोटो वायरल

चंडीगढ़: पंजाब के बाद नशे का कारोबार हरियाणा में तेजी से पैर पसार रहा है. इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए सरकार जागरुकता कैंप और रैली निकालकरलाखों रुपये खर्च कर रही है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल हूक्के का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंतरराष्ट्रीय मेले के मौके पर हुक्के का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.अधिकतर पार्टी कार्यालयों में भी हुक्के का इस्तेमाल किया जाता है.

नशे पर बीजेपी सरकार की कार्रवाई

राज्य के 1100 से ज्यादा स्कूलों में 3.5 लाख के करीब बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक किया गया. बच्चों कोजागरुक करने के लिए स्कूलों में जागरुकता शिविर और रैलियों का आयोजन किया गया. स्कूलों में तंबाकू रोधी पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई.

ई-सिगरेट और हुक्का बार पर प्रतिबंध

हरियाणा के तंबाकू नियंत्रण विभाग ने राज्य मेंई-सिगरेट और हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक एडवाइजरी सरकार को भेज दी है. विभाग का कहना है कि विभिन्न जिलों में हुक्का बार धड़ल्ले से चल रहेहैं और कम उम्र के युवा फलेवर्ड हुक्का के आदी हो रहे हैं.

यही स्थिति ई-सिगरेट की भी है, एडवाइजरी कहती है कि समय रहते अगर ई-सिगरेट पर रोक न लगाई गई तो आने वाले समय में इसके बुरे नतीजे सामने आ सकते हैं. तंबाकू के खात्मे के लिए विभाग ने हाल ही में हिसार और रोहतक में चल रहे कई हुक्का बार पर रेड की है.

तंबाकू पर करीब 5 हजार चालान
तंबाकू उत्पादों को नियमों के खिलाफ तंबाकू की बिक्री करने पर हरियाणा के 4,414 लोगों के चालान कर 2 लाख 18 हजार 379 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कोटपा नियमों का उल्लंघन करने में यमुनानगर, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला जिले सबसे आगे रहे.

एंटी टोबैको कंट्रोल विंग के नोडल ऑफिसर्स ने कोटपा नियमों को ताक पर रखने वालों के चालान और जुर्माने किए. यमुनानगर में तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन करने, छोटी उम्र के बच्चों को सिगरेट बेचने, सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर 595 लोगों के चालान किए.

अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री

फतेहाबाद में 588 चालान किए गए, हिसार में 514 लोगों के चालान किए गए, सिरसा में 386 चालान, कुरुक्षेत्र में 281 चालान, अंबाला में 254 चालान, पंचकूला में 113 लोगों पर जुर्माना ठोका गया, करनाल में 81 लोगों के चालान किए गए.

सोनीपत में 63 लोगों पर जुर्माना लगाया गया, रोहतक में 56 लोगों ने तंबाकू नियंत्रण नियमों का मजाक उड़ाया, पानीपत में 43 चालान किए गए, कैथल में 25 लोगों के चालान किए गए. नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रीटा कोतवाल का कहना है किसिगरेट, पान, गुटखा की तरह ई-सिगरेट भी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही घातक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details