हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

योग दिवस से पहले आई खूबसूरत तस्वीर! रेत के टीलों पर सेना का योगाभ्यास

इस दौरान सैनिको को योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का एक हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित भी किया, जिससे वो अपने आप को उर्जावान बना सके व अपने कार्य में ध्यान केंद्रित रख सके। योग उनको उनकी दैनिक दिनचर्या मे मदद करेगा, जिससे एक खुशहाल जीवन बनाया जा सके।

By

Published : Jun 20, 2019, 11:43 PM IST

योग दिवस से पहले आई खूबसूरत तस्वीर! रेत के टीलों पर सेना का योगाभ्यास

चंडीगढ़/जोधपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले भारतीय सेना की बैटल एक्स डिविजन की डेजर्ट चार्जर ब्रिगेड ने जैसलमेर के सुनहरे रेत के टीलो के बीच योग इन ड्यूनस कार्यक्रम का आयोजन किया. डेजर्ट चार्जर ब्रिगेड के ब्रिगेड कमान्डर ब्रिगेडियर साइकत रॉय भी इस योग सत्र मे मौजूद थे. योग इन ड्यूनस कार्यक्रम की तैयारियों में सेना के जवान पूरे उत्साह के साथ जुटे हुए है.

रेत के टीले पर योग करते सेना के जवान, देखिए वीडियो

इसके तहत बॉर्डर पर तैनात बैटल एक्स डिविजन के सैनिकों की बड़ी संख्या मे भागीदारी देखने को मिली.सेना का कहना है कि योग सैनिकों के मन और आत्मा को शांति प्रदान करके, और उनके उर्जा स्तर को फिर से बढाकर उनकी दिनचर्या को ऊर्जावान बनाए रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details