हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा, डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन

गर्भवती महिला के बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा। परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाए लापरवाही के आरोप।

By

Published : Feb 8, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Feb 8, 2019, 6:28 PM IST

परिजन

भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में बच्चे की मौत पर परिवारवालों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर्स की लापरवाही से नवजात की मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि बुधवार को गर्भवती को अस्पताल में लेकर आए थे. यहां डॉक्टर्स ने इसका अलट्रासाउंड किया और ऑपरेशन करने की बात कही, लेकिन फिर अचानक कहने लगे कि ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर छुट्टी पर चला गया है.

साईकिल यात्रा पहुंची भिवानी

इसके बाद महिला का ऑपरेशन गुरुवार को दोपहर बाद हुआ. जिसके बाद बच्चा जन्म लेते ही मर गया. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य का कहना है कि अस्पताल प्रशासन अपने स्तर पर जांच कर रहा है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 8, 2019, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details