पानीपत: बिशन स्वरूप के मकान नंबर-100 में एक चोर चोरी करने की नियत से मकान के अंदर घुसा. चारों तरफ उसने मकान की रेकी की और खिड़की की जाली तोड़कर मकान के अंदर घुस गया. इसके बाद मकान के अंदर दुबक कर बैठ गया.
सुबह करीब 6:15 बजे के करीब जब चोर घर से भागने की कोशिश कर रहा था. घर पर ही मौजूद महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए उसको दबोच लिया और शोर मचा दिया जिसको सुनकर घर में मौजूद परिवार के सदस्य ने उसको भागने से पहले ही पकड़ लिया. मामले की सूचना हेड क्वार्टर डीएसपी सतीश वत्स को दी गई जिन्होंने तुरंत प्रभाव से पुलिस कर्मचारियों को भेजकर मौके पर चोर को हिरासत में लिया.