हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार विधानसभाः 2 साल पहले कागजों में कैटल फ्री घोषित, लेकिन सड़कों पर पशुओं की भरमार

सुनिए नेता जी कार्यक्रम के इस एपिसोड में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम हिसार विधानसभा में पहुंची और वहां की जनता से जाना कि उनके विधायक ने कितने काम किए हैं.

By

Published : Aug 27, 2019, 7:43 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 12:02 PM IST

suniye neta ji

हिसारःसुनिए नेता जी कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत आपको हर विधानसभा की जनता से रूबरू करवा रहा है ताकि ये पता चल सके पिछले पांच साल में विधायक ने कितने काम किये और क्या कुछ होना अभी बाकी है. हिसार विधानसभा से बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता विधायक हैं.

आवारा पशुओं की समस्या सबसे बड़ी
हिसार की जनता का कहना है कि यहां आवारा पशुओं की भरमार है. सड़क से लेकर पार्कों तक आवारा पशुओं का आतंक है वो भी ऐसा कि बच्चे अकेले घर स निकलने में भी डरते हैं. बाजारों में आवारा पशुओं ने ऐसा आतंक मचाया है कि लोगों का जीना दुर्भर हो गया है.

हिसार विधानसभा के लोग क्यों परेशान हैं, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

कागजों में कैटल फ्री है हिसार
सरकार और हिसार प्रशासन ने 2 साल पहले हिसार को कैटल फ्री घोषित कर दिया था. लेकिन वो सब कागजों में ही है. हकीकत ये है कि सड़क से लेकर बाजारों तक में आवारा पशु घूम रहे हैं.

Last Updated : Aug 27, 2019, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details