हरियाणा

haryana

गुरुग्राम: CM का सफाई कर्मचारियों को तोहफा, दिया 2 करोड़ 95 लाख रूपये का चेक

By

Published : Aug 15, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 5:30 PM IST

गुरुग्राम में सीएम खट्टर ने सफाईकर्मी महिलाओं से राखी बंधवाई. महिलाओं ने राखी बांधने के बाद मुख्यमंत्री को मिठाई भी खिलाई.

सीएम मनोहर लाल सफाई कर्मियों को चेक देते हुए

गुरुग्राम: हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. जिसको देखते हुए बीजेपी सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. गुरुग्राम में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सफाई कर्मचारियों को 15 अगस्त और रक्षा बंधन का तोहफा दिया है.

सीएम खट्टर ने गुरूग्राम के 1756 सफाई कर्मचारियों को 2 करोड़ 95 लाख रूपये का तोहफा दिया. ये राशि सभी 1756 सफाई कर्मचारियों के बैंक खाते में डाली जाएगी.

सीएम खट्टर का सफाई कर्मचारियों को तोहफा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-जश्न ए आजादीः करनाल में 73वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, स्कूली बच्चों ने बांधा समा

सीएम मनोहर लाल की तरफ से पे रोल पर सफाई कर्मचारियों का 5 साल का एकमुश्त वेतन दिया गया. जिसमें सफाई कर्मचारियों का वर्दी भत्ता भी शामिल है. गुरुग्राम में सीएम खट्टर ने सफाई कर्मी महिलाओं से राखी बंधवाई. महिलाओं ने राखी बांधने के बाद मुख्यमंत्री को मिठाई भी खिलाई.

वहीं सीएम ने महिलाओं को शगुन भी दिया. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस तथा रक्षाबंधन की बधाई. साथ ही गुरुग्राम के जलभराव को लेकर भी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी सफाई कर्मचारियों को वर्दी भत्ता और एक जोड़ी जूते देने का वायदा किया था. आज पिछले पांच वर्ष का एकमुश्त वर्दी भत्ता दिया गया है. जिसके तहत प्रत्येक सफाई कर्मचारी को 17 हजार रुपये की राशि मिलेगी.

Last Updated : Aug 15, 2019, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details