हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

20 मार्च: देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर

आज दिन भर देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या रहेगा खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

By

Published : Mar 20, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 10:13 AM IST

top news stories of 20 march 2020
देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर

निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को हुई फांसी

निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को आज तड़के सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल के भीतर फांसी दे दी गई. फांसी के बाद जेल के बाहर जुटे लोगों ने मिठाई बांट कर खुशी मनाई

देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर

आज होगा कमलनाथ सरकार का बहुमत परीक्षण

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बहुमत परीक्षण का सामना करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने राज्य सरकार को अपना बहुमत साबित करने के लिए आज विधानसभा में शाम पांच बजे तक का समय दिया है

साध्वी यौन शोषण मामले में आज सुनवाई

साध्वी यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुए दंगों को लेकर दर्ज एफआइआर नंबर 345 पर आज कोर्ट में होगी सुनवाई.हनीप्रीत सहित अन्य आरोपी होंगे कोर्ट में पेश..

चंडीगढ़ एयरपोर्ट: कोरोना के चलते कई फ्लाइट्स रद्द

कोरोना वायरस के चलते चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दूसरे देशों और शहरों को जाने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. इंडिगो एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट चंडीगढ़-दुबई को 30 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया.

हरियाणा में बढ़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरोजों की संख्या

हरियाणा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अब तक हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 5 तक पहुंच गई है. जिसमें गुरुग्राम के 4 और पानीपत का एक मरीज शामिल है.

पीएम ने किया जनता कर्फ्यू का आह्वान

देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 170 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी को देखते हुए गुरुवार को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना के 4 मामलों की पुष्टि, सभी मामले गुरुग्राम से

Last Updated : Mar 20, 2020, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details