हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

गुरुग्राम: झज्जर की मुक्केबाज बेटियों ने जीता गोल्ड, विरोधियों को किया पस्त

27 जून से 30 जून के बीच आयोजित की गई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेशभर से 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में झज्जर के जौंधी गांव की रहने वाली सब जूनियर मुक्केबाज मोनिका ने 36 किग्रा भार वर्ग में भिवानी की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

By

Published : Jul 4, 2019, 7:28 AM IST

जूनियर और सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेटियों ने जीता गोल्ड

गुरुग्राम:जिले के भोंडसी में राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में झज्जर की तीन बेटियों ने बाजी मारी. बेटियों ने तीन स्वर्ण, दो कांस्य और एक रजत पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया.

जूनियर और सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेटियों ने जीता गोल्ड

गौरतलब है कि 27 जून से 30 जून के बीच आयोजित की गई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेशभर से 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में झज्जर के जौंधी गांव की रहने वाली सब जूनियर मुक्केबाज मोनिका ने 36 किग्रा भार वर्ग में भिवानी की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

इसी आयु वर्ग में झज्जर की प्रीति ने 63 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक और भव्य ने 66 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. जूनियर आयु वर्ग में नेहा पिलानिया ने रेवाड़ी की मुक्केबाज को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

इसी आयु वर्ग में 75 किग्रा में छारा की इंटरनेशनल मुक्केबाज मानसी दलाल ने पानीपत की मुक्केबाज को हराकर गोल्ड मेडल जीता.

खिलाड़ियों के कोच हितेश का कहना है कि हिसार के खिलाडियों ने इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतकर प्रदेश की बच्चियों में जोश भरने का काम किया है. आज प्रदेश की बेटियां भी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इन खिलाड़ियों पर प्रदेश को गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details