Korea Masters : सायना नेहवाल ने वापस लिया नाम, श्रीकांत की होगी खिताब पर नजर - SAINA NEHWAL
फॉर्म में वापसी करने वाले किदांबी श्रीकांत मंगलवार से यहां क्वालीफायर के साथ शुरू हो रहे कोरिया मास्टर्स विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे जबकि साइना नेहवाल इस प्रतियोगिता से हट गई हैं.