Exclusive: साहिल वैद ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कैसा था सुशांत संग याराना? - सुशांत सिंह राजपूत फिल्म दिल बेचारा को-स्टार साहिल वैद इंटरव्यू
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' अभी हाल ही में रिलीज हुई. उनके को स्टार और फिल्म में उनके दोस्त बने साहिल वैद ने सुशांत की काफी सारी यादें ईटीवी भारत के साथ बांटी. कैसा रहा शूट पर सुशांत के साथ उनका याराना? किस तरह की बातचीत करते थे सुशांत? सुशांत के बाद सुशांत की फिल्म देखने का कैसा रहा अनुभव?दिल को छूने वाली बातें साहिल ने हमारे साथ शेयर कीं. साथ ही उनके फिल्मी सफर पर और नेपोटिज्म पर इन दिनों चल रही बहस पर भी खुलकर बातचीत की.
Last Updated : Jul 31, 2020, 6:09 PM IST