70 दिन 70 मुद्दे: 'नल में पानी पीने लायक नहीं आता', देखें ग्राउंड रिपोर्ट
70 दिन 70 मुद्दे कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम कस्तूरबा नगर विधानसभा पहुंची. जहां लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सीवर और पानी की है. यहां कई इलाकों में सीवर से गंदा पानी बहता है और नलों से साफ पानी नहीं आता है. लोगों की मानें तो उन्हें 6 रुपये में 20 लीटर साफ पानी मिल रहा है, जिससे वह काम चलाते हैं. लोगों का कहना है कि घर में आने वाला पानी पीने लायक नहीं है इसलिए पानी खरीद कर ही गुजारा करना पड़ रहा है.