केरल : वन विभाग के जाल में फंसा बाघ - जाल में एक बाघ पकड़ा गया
करीब 19 दिनों से केरल के वायनाड सुल्तान बाथरी सहित विभिन्न इलाकों में विचरण कर दहशत फैला रहा बाघ रविवार सुबह पकड़ा गया. 19 दिनों से बाघ चेयेबाम में ग्रामीणों में दहशत पैदा कर रहा था. बाघ ने कई जानवरों को मार डाला था.