उत्तराखंड में अनूठी पहल : खेल आयोजन की संस्कृत में कमेंट्री
आधुनिकता के इस दौर में लोग अपनी संस्कृति को पीछे छोड़ते चले जा रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में संस्कृति और विरासत को बनाये रखने के लिए शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ लोगों ने एक पहल की है. संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. इस क्रम में पौड़ी संस्कृति स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में संस्कृत में कमेंट्री की गयी. साथ ही छात्र-छात्राओं को इसके महत्व के बारे में बताया गया. प्रतियोगिता में जनपद के 11 संस्कृत विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.