असम : काजीरंगा में गैंडे की हत्या कर सींग ले गए शिकारी - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शिकारियों ने एक गैंडे की हत्या कर दी और गैंडे का सींग काट कर ले गए. वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे तब तक वहां से शिकारी भाग चुके थे और गैंडा मरा चुका था. बता दें कि काजीरंगा में यह पहली घटना नहीं जब गैंडे के सींग के लिए हत्या की गई हो. आए दिन यहां तस्कर जानवरों की हत्या करते रहे हैं लेकिन पुलिस या सरकार इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है.