दिल्ली

delhi

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

ETV Bharat / videos

Womens Reservation Bill: पीएम ने गोल मारा...ये भाजपा का विधेयक है, दुबे का कांग्रेस पर गलत विधेयक लाने का आरोप - महिला आरक्षण बिल पर चर्चा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 1:32 PM IST

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर महिला आरक्षण विधेयक को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि आधी आबादी को अधिकार देने का विधेयक लाने का श्रेय केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी को जाता है. चर्चा में भाग लेते हुए दुबे ने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल इतने वर्षों तक इस विधेयक को लेकर नहीं आए और प्रधानमंत्री मोदी तथा भाजपा ने इसे लाने का नैतिक साहस दिखाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक का श्रेय लेना चाहती है, लेकिन विपक्ष गलत विधेयक लेकर आया था. दुबे ने कहा, "आपने इसमें भी राजनीति की. जो जीता वही सिकंदर होता है. गोल मारने वाले को ही श्रेय दिया जाता है और आज यह गोल प्रधानमंत्री ने मारा है. यह प्रधानमंत्री और भाजपा का विधेयक है, आपको मानना पड़ेगा." उन्होंने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि वह कभी राज्यसभा और विधान परिषद में महिलाओं को आरक्षण देने की मांग करके तो कभी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण और कोटा में कोटा की बात करके इस विधेयक पर भी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान सभा के समय से लेकर आज तक उच्च सदन और विधान परिषद में आरक्षण की बात नहीं की, लेकिन अब ‘गलत तरह का माहौल पैदा’ कर रही है. दुबे ने कहा, "आप (कांग्रेस) राजनीति के माध्यम से इस विषय को लॉलीपॉप बनाते रहे। आप चाहते हैं कि यह सरकार भी यही करे." कहा कि भले ही कांग्रेस के नेता महिला आरक्षण विधेयक लाने का श्रेय लेने की कोशिश करते रहें लेकिन इस समुदाय के लिए सबसे पहले आवाज उठाने वालों में पश्चिम बंगाल से गीता मुखर्जी और भाजपा नेता सुषमा स्वराज थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details